अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 October, 2021 23:32
- 1370

प्रकाश प्रभाव
लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू सफ़ी
अंतर-राज्य स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की काकोरी क्षेत्र में मंगलवार को एसटीएफ और पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब एक शराब तस्कर शराब की लगभग 210 पेटियों को खपाने जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर काकोरी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने काकोरी क्षेत्र के बेहटा नाले के पास से हरियाणा और उत्तराखंड निर्मित अवैध शराब की 210 पेटी की गई बरामद जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस अवैध तरीके से लाई गई शराब के साथ विनोद जायसवाल को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ के काकोरी थाना छेत्र के दुबग्गा से पुलिस और एसटीएफ की सक्रियता से घेराबंदी कर उसे दबोचा गया।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त काकोरी इलाके के बेहटा में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की 210 पेटियों का वितरण करने जा रहा था।
Comments