एसएसपी की अनोखी पहल, महिला की फरियाद आज तक किसी ने ऐसे ना सुनी होगी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 31 August, 2021 22:06
- 1670

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
झांसी
एसएसपी की अनोखी पहल, बच्चे को बैठाया कप्तान की कुर्सी पर, फिर सुनी महिला की फरियाद।
झांसी में एसएसपी शिवहरि मीना का अनोखा अंदाज देखने को मिला। फरियाद लेकर उनके पास पहुंची महिला के बेटे को पहले स्वयं की कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद दूसरी कुर्सी पर बैठकर महिला की दर्द भरी कहानी सुनकर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
इस तस्वीर को देखिए। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एसएसपी की कुर्सी पर एक छोटा बच्चा बैठा हुआ है। साथ ही दूसरी कुर्सी पर एसएसपी शिवहरि मीना व तीसरी कुर्सी पर बच्चे की पीड़त मां बैठी हुई। बच्चा चंचल मन का था जिस कारण वह कुर्सी पर बैठकर काफी खुश हो रहा था।
बच्चे की मां ने एसएसपी से अपनी दर्दभरी कहानी सुनाते हुए बताया कि उसकी शादी एक सिपाही से हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने हैसियत के अनुसार 15 लाख की शादी की थी। शादी के बाद उसका पति उस पर अतिरिक्त रुपयों की मांग कर रहा है। जिसे न देने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
यहां तक कि उसे पागल बनाने का भी प्रयास किया गया। वह काफी परेशान है। इसकी शिकायत लेकर वह जब महिला थाने पहुंचा तो वहां उसकी शिकायत पर कार्यवाही करना दूर उसे वहीं पर बैठा लिया गया। अपने पति के साथ जाना चाहती और पुलिस कहती है कि वह अपने मायके चली जाये।
अब वह क्या करे। आखिर किस-किस को सुनाए अपनी पीड़ा। महिला की पीड़ा सुनकर एसएसपी ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

Comments