मित्र पुलिस का जीता जागता उदाहरण है इटावा के युवा एसएसपी आकाश तोमर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 February, 2021 22:40
- 2796

PPN NEWS
इटावा
मित्र पुलिस का जीता जागता उदाहरण है इटावा के युवा एसएसपी आकाश तोमर
आप सभी को बताते चलते है देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित जनपद इटावा की धरती में तैनात पीड़तों के लिए भगवान और अपराधियों के लिए यमराज कहे जाने वाले, ईमानदार छवि के तेजतर्रार,युवा पुलिस कप्तान आकाश तोमर (आईपीएस) के मिलनसार स्वभाव व अच्छी कार्यशैली से जहाँ पुलिस और जनता के बीच की दूरी खत्म हुई है,वही उनकी दरियादिली की चर्चा होना लोगो के बीच अब आम बात हो गयी है।
इसी क्रम में आपको बताते चलते है कि पिछले दिनों इटावा जनपद की ग्राम सभा हरिहरपुर निवासी एमए के छात्र दीपेन्द्र यादव अपनी बाइक से कोचिंग से लौट रहा था भरथना चौराहा पर थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग चल रही थी।
इसी दौरान उसकी बाइक में नंबर प्लेट पर एक नंबर हटने के करण उसकी बाइक का तत्काल चालान काटकर पांच हजार रुपये का जुर्माना कर दिया गया था।
इसी क्रम में छात्र दीपेंद्र ने एसएसपी आकाश तोमर को रात में ट्वीट करके पूरी बात बताई और छात्र ने लिखा कि "सर में अपनी गलती स्वीकार करता हूँ,लेकिन हमारे पिता योगेंद्र सिंह यादव के पास दो बीघा खेत है और घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने का कारण मैं पैसे देने में असमर्थ हूँ। आपको हमेशा गरीबों व पीड़तों की मदद करते सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया आदि के द्वारा देखा और सुना है। कृपया आप हमारी भी मदद करके आपका हमेशा आभारी रहूगा।"
एसएसपी श्आकाश तोमर ने मामले की जांच का भरोसा दिया।टीएसआइ रवि तोमर को मामले की जांच करने को कहा जांच में बात सच निकलने पर शुक्रवार शाम एसएसपी ने छात्र दीपेंद्र यादव को खुद ट्वीट करके बताया कि उनका चालान तत्काल निरस्त कर दिया गया है,। वही युवा एसएसपी तोमर ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है।
Comments