मजदूरों का हल्ला बोल
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 February, 2021 16:10
- 1821

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
मजदूरों का हल्ला बोल
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस्य गाँव के रहने वाले सैकड़ो की संख्या में मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक परिसर में जमकर हल्ला बोला और धरने पर बैठ गए।
मनरेगा मजदूरी की भारी भरकम संख्या देख आलाधिकारियों के होश उड़ गए।आनन फानन में उन्होंने किसी तरह मजदूरों को समझाया और उनकी समस्या के निदान का भरोसा दिलाया तब जाकर मनरेगा मजदूरों से धरना खत्म किया।
जानकारी के अनुसार मनरेगा में बीते कई दिनों से मजदूरों को काम नही मिल रहा है जिससे वह भुखमरी की कगार ओर आ पहुँचे है इन्ही सब को लेकर मजदूरो ने ब्लाक परिसर में जमकर हल्ला बोल दिया और अनिश्चित कालीन के लिए धरने पर बैठ गए साथ ही मजदूरों ने बीडीओ पर भी गंभीर आरोप लगाए।
मामला बढ़ता देख आलाधिकारियों ने किसी तरह मजदूरों से मान मुन्ववत की तब जाकर मजदूर माने। आइये आपको सुनवाते है मजदूरों की जुबानी।
Comments