मोहनलालगंज सपा विधायक ने वश्रिक महामारी से निपटने के लिये उपाय बताया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 May, 2020 23:12
- 1557

Prakash prabhaw news
मोहनलालगंज सपा विधायक ने वश्रिक महामारी से निपटने के लिये उपाय बताया
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ सपा विधायक ने गांव में भ्रमण कर वैश्विक महामारी से निपटने के उपाय बताते हुए लोगों की समस्याओं की जानकारी ली। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने मलौली, मस्तेमऊ कासिमपुर ,लाल शाहपुरवा बिरूहा ,महमूदपुर सहित अनेकों गांव में पहुंचकर वैश्विक महामारी से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्याएं की जानकारी ली तथा आपस में दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग करने पर जोर दिया। और इससे निजात के उपाय बताते हुए सभी की समस्याओ का समाधान करने के लिए विधायक ने आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक नागरिक की जानकारी लेते रहे और हर संभव मदद करें। अगर कोई समस्या है तो उसे हमें अवगत कराते रहें इस मौके पर विधायक पीआरओ हरिशंकर रावत, कार्यालय प्रभारी मलखान गौतम, रमेश राही ,संतराम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments