सपा सांसद ने पूर्व सांसद का नाम शिलापट पर अंकित किए जाने पर उठाए सवाल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 December, 2024 10:12
- 254

सपा सांसद ने पूर्व सांसद का नाम शिलापट पर अंकित किए जाने पर उठाए सवाल
मोहनलालगंज। संवाददाता
मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद आर.के. चौधरी ने 26 दिसम्बर 2004 को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर एक गंभीर मुद्दा उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहनलालगंज क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए मरम्मत कार्यों और सड़क सुधार के शिलापट पर पूर्व सांसद कौशल किशोर का नाम अंकित किया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार शिलापट पर वर्तमान निर्वाचित जनप्रतिनिधि का नाम अंकित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह सवाल उठाया कि पूर्व सांसद का नाम किस प्रावधान के तहत अंकित किया जा रहा है। सांसद ने इस मामले की जांच कराने और विभागीय अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
यह मामला अब प्रशासनिक जांच और कार्रवाई का विषय बन गया है।
Comments