पत्रकार से थानेदार ने की अभद्रता, पुलिस अधीक्षक से मिला उपजा का प्रतिनिधि मंडल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 July, 2020 07:29
- 1764

प्रतापगढ़
29. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पत्रकार से थानेदार की अभद्रता --पुलिस अधीक्षक से मिला उपजा का प्रतिनिधिमंड
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाखा पट्टी आसपुर देवसरा के ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय जो दैनिक भास्कर समाचार पत्र में संवाददाता हैं। आसपुर देवसरा कोतवाली के थानाध्यक्ष द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किए जाने से और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की उपजा शाखा पट्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पट्टी के संयोजक उदय सिंह मौर्य एवं अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मिला और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल से 2 दिनों का समय मांगा तथा संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच कर संवैधानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक ने सीओ पट्टी को पूरे मामले की जांच कर अवगत कराने का निर्देश दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में अवधेश मिश्र, सुभाष तिवारी तथा राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। पत्रकार के खिलाफ किए गये अभद्र व्यवहार की अन्य पत्रकार संगठनों ने भी कड़ी निंदा की है। थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई करने तथा उसे हटाने की मांग की है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन अपने महकमे के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
Comments