सड़क किनारे नाली का निर्माण न होने से "नाला "बन सकता है जानलेवा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 August, 2020 08:51
- 1661

प्रतापगढ़
24. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
सड़क किनारे नाली का निर्माण न होने से " नाला" बन सकता है जानलेवा
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा गोतनी में मानिकपुर -कुंडा मार्ग पर सड़क के किनारे नाली न बनने के कारण रोड से बिल्कुल सटे हुए काफी बड़ा गड्ढा हो गया है जिसमें आए दिन हादसा होता रहता है लेकिन जिम्मेदार लोग बिल्कुल से इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं ।
इस नाले से लगभग 200 घरों का पानी निकलता है ।यह गड्ढा काफी बड़ा हो जाने के कारण आए दिन जहरीले सांप व बिच्छू निकल रहे हैं और घर के लोगों को कई दिन से काट रहे हैं।इस माह में कल 23. 08. 2020 तक में 16 बार सांप निकल चुका है और 3 बार बिच्छू डंक मार चुका है ।
यदि समय रहते जिम्मेदार लोगों ने इस ओर ध्यान नही दिया तो किसी दिन बडा़ हादसा हो सकता है।और लोग असमय काल के गाल में जा सकते हैं।शासन -प्रशासन का ध्यान इस ओर ग्रामीणों ने आकृष्ट कराया है।
Comments