सर-सैय्यद-डे के मौके पर वक़्फ़ प्रॉपर्टी की हिफाजत और बेहतरी के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन

सर-सैय्यद-डे के मौके पर वक़्फ़ प्रॉपर्टी की हिफाजत और बेहतरी के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन

PPN NEWS

वाराणसी 

सर-सैय्यद-डे के मौके पर वक़्फ़ प्रॉपर्टी की हिफाजत और बेहतरी के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन 


वाराणसी। बनारस शहर के सिटी गार्डन स्थित मैरिज लान में वक़्फ वेलफेयर फोरम एवं सर सैय्यद सोसाइटी के जानिब से सर सैय्यद-डे के  मौके पर (वक्फ के वसाईल  की हिफाजत और मोअस्सर इस्तेमाल) विषयक एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

सबसे पहले अबू हुजैफा के तिलावते कुरान पाक और अरकान युसूफ के व्याख्या से सेमिनार का आरम्भ हुआ। जिसमें सर-सैय्यद सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी इश्तियाक अहमद ने सर-सैय्यद-डे में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा सर सैयद सोसाइटी के क्रिया कलापों की जानकारी दी वक्फ वेलफेयर फोरम के चेयरमैन जावेद अहमद ने वक्फ फोरम की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा समाज को आगे बढ़कर वक्फ प्रॉपर्टी की हिफाजत और बेहतरी के लिए आह्वान किया।

सेमिनार के मुख्य अतिथि मोहम्मद जमाखान (मंत्री-अल्पसंख्यक) बिहार सरकार ने वक्फ संपत्तियों पर नाजायज कब्जे को बहुत गंभीरता से लिया तथा समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और हालही में पटना,बिहार में फोरम द्वारा आयोजित सेमिनार की प्रशंसा भी की।

सदारत कर रहे  मुफ़्ती बनारस एवं इमाम जामा मस्जिद ज्ञानवापी नोमान बातिन ने कहा कि हम सब का यह फर्ज है कि वक्फ संपत्तियों को नाजायज प्रयोग से आजाद कराएं उस पर वाकिफ की मंशा के मुताबिक कार्यक्रम को संचालित किया जाए अन्य वक्ताओं में मुहम्मद खालिद, डा. जावेद इकबाल, मोहम्मद कासिम अंसारी, रिजवान उल्ला नोमानी, जावेद अहमद,शमीम अहमद सहित अन्य वक्ताओं ने भी हिस्सा लिया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *