ओवर ब्रिज बनाने को लेकर दुकानदारों ने किया विरोध , प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 February, 2025 13:24
- 238

ओवर ब्रिज बनाने को लेकर दुकानदारों ने किया विरोध , प्रदर्शन
रिपोर्ट - प्रशान्त सिंह
मोहनलालगंज लखनऊ भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने मोहनलालगंज से कानपुर रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर फ्लाई ओवर को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई कि इसमें दर्जनों लोगों का नुकसान होगा ओवर ब्रिज दूसरे स्थान से बनाया जाए ।मोहन लालगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा, जिला अध्यक्ष अनुरेंद्र गौतम एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार गौतम उर्फ सुनील ने शिकायत दर्ज कराई की न्यू जेल रोड गोसाईगंज से मोहनलालगंज होते हुए कानपुर रोड को जोड़ने वाले सड़क पर मोहनलालगंज में बस स्टेशन के ऊपर से फ्लाई ओवर प्रस्तावित है इससे दर्जनों मकान दुकान चपेट में आयेंगे जिससे व्यापारियों की दुकानों एवं आवासीय भवन नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा हैं इससे चिंतित सभी दर्जनों दुकानदारों ने भाकियू भानु गुट के नेतृत्व में शिकायत दर्ज कराई कि किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर ओवर ब्रिज बनवाया जाए क्योंकि इसमें दर्जनो मकान क्षतिग्रस्त किए जाएंगे इससे व्यावसायिक प्रतिष्ठान, मंदिर, पोस्ट ऑफिस, बस स्टेशन साथ ही काशीश्वर इंटर कॉलेज को भी नुकसान पहुंचने की आशा है इसलिए इसे यहां से हटाकर दूसरी जगह बनाया जाए जबकि वहीं अन्य लोगो का कहना है कि लाखों लोगों का आवागमन न्यू जेल रोड गोसाईगंज मार्ग पर प्रतिदिन होता है रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है।आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस ,अग्निशमन वाहन रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण खड़े रहते हैं
इसलिए रेलवे लाइन के ऊपर फ्लावर ओवर बनाने की नितांत आवश्यकता है लेकिन इसे कहीं दूसरी ओर बनवाया जाए जबकि अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभी सिंह ने उच्च अधिकारियों से बात कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है ।
Comments