सपा नेता शिवपाल यादव का अधिवक्ताओं नें मोहनलालगंज में किया जोरदार स्वागत

सपा नेता शिवपाल यादव का अधिवक्ताओं नें मोहनलालगंज में किया जोरदार स्वागत

सपा नेता शिवपाल यादव का अधिवक्ताओं नें मोहनलालगंज में किया जोरदार स्वागत

शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से निकाय और लोकसभा चुनाव में जुटने की अपील


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मैनपुरी उपचुनाव में मिली भारी जीत के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रसपा के समाजवादी पार्टी में विलय के बाद पहली बार लखनऊ से इलाहाबाद जा रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ के संभावित मेयर प्रत्याशी व केकेसी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे अमरपाल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में मोहनलालगंज तहसील बार के अधिवक्ताओं द्वारा मोहनलालगंज कस्बे में तहसील के सामने फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया। सपा नेता शिवपाल यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए प्रदेश में होने जा रहे आगामी निकाय चुनाव और देश में 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में सपा को भारी बहुमत से बड़ी जीत दिलाने के लिए अभी से जुट जाने की बात कही। इस दौरान उनके साथ प्रसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव भी मौजूद रहे।

मोहनलालगंज तहसील के सामने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला, महामंत्री रामलखन यादव, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, अधिवक्ता केपी यादव, लोकेश यादव, अजय यादव, अजीत सिंह समेत तमाम अधिवक्तागण शामिल रहे। इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का तेलीबाग, उतरेठिया और कल्ली में भी सपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद सपा नेता शिवपाल यादव का काफिला इलाहाबाद के लिए रवाना हो गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *