शातिर लुटेरो को हुआ खुलासा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 May, 2020 20:44
- 1639

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।मई 22, 2020
रिपोटें-राहुल यादव पिपरी
शातिर लुटेरो को हूआ खुलासा
सराय अकिल के दो दिन पहले हुए ढाबे के चोर पकड़ा गया
दि0 20-05-20 को कस्बा सराय अकिल के बरखू ढाबा में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 5 नफर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया एक अदद फ्रिजर एवं स्टील के बर्तन बरामद किए गए
विधिक कार्य के पश्चात अभियुक्तों को भेजा गया जेल।
Comments