शास्त्री पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा अनियंत्रित डंपर, चालक समेत तीन जख्‍मी।

शास्त्री पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा अनियंत्रित डंपर, चालक समेत तीन जख्‍मी।

PRAKASH PRABHAW 

प्रयागराज

Report- Abbas 

शास्त्री पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा अनियंत्रित डंपर, चालक समेत तीन जख्‍मी।

प्रयागराज के गंगा नदी पर बने शास्‍त्री पुल पर शुक्रवार की देर रात हादसा हो गया। अनियंत्रित डंपर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। यह संयोग ही था कि हादसा बीच पुल पर नहीं हुआ वरना नदी में डंपर सवारों को ढूंढना मुश्किल होता। हादसे में डंपर सवार तीन लोग जख्‍मी हो गए। चालक की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया। उधर शास्‍त्री पुल पर जाम लग गया। पुलिस ने मशक्‍कत के बाद वाहनों का आवागमन सुचारू किया।

झूंसी की ओर जा रहा था डंपर

एक डंपर रात करीब तीन बजे बालू लादकर दारागंज से झूंसी की ओर जा रहा था। अभी शास्‍त्री पुल पर चढ़ा ही था कि डंपर अनियंत्रित हो गया। डंपर खंभे को तोड़ता हुआ दूसरे साइड के प्लेटफार्म को भी तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। चीख पुकार सुनकर शास्‍त्री पुल पर राहगीरों को हादसे की जानकारी हुई। तत्‍काल पुलिस को सूचना दी गई।

तीन लोग जख्‍मी, डंपर चालक की हालत गंभीर

सूचना पाकर दारागंज की पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर सवार लोगों को बाहर निकाला। डंपर चालक साबिर अली निवासी पथरी चित्रकूट, दिनेश निवासी उपरोक्त व हीरा लाल निवासी चित्रकूट घायल हुए। साबिर की हालत ज्यादा गंभीर है। बालू मानसिंह इंटरपराइजेज की थी। हादसे के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया।

बड़ा हादसा होने से बच गया 

सुबह भी पुल पर भीड़ जुटी थी। लोगों का कहना था कि संयोग ही था कि हादसा बीच पुल पर नहीं हुआ। वरना डंपर गंगा नदी में गिर जाता और लोगों की जान भी जा सकती थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *