शॉर्ट सर्किट से किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 03/04/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


शॉर्ट सर्किट से किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख


कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के पलटी पुर और शहजादपुर गांव के कई किसानों के चार बीघा खेत मे खड़ी फसलों में शनिवार को अचानक आग लग गयी है। इस अग्निकांड की घटना में कई किसानों की फसल जलकर खाक हो गयी है। सूचना के बाद भी घटनास्थल पर फायर बिग्रेड समय से नही पहुँच सका है जिसपर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गयी है। इस अग्निकांड की घटना में लाखों रुपए का नुकसान बताया जाता है।


घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के पलटीपुर गांव निवासी श्यामलाल पाल पुत्र सुकरू पाल तथा छोटे लाल पाल के गेहूं के खेत खड़ी फसल में शनिवार को आग लग गई है। बताया जाता है कि विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट करने से किसानों के खेतों में आग लगी है शॉर्ट पलटी पुर गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसानों के खेतों में खड़ी 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। मूलचंद ने छोटेलाल का खेत बटाई पर लिए था। खेतों में अग्निकांड की दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के शहजाद पुर गांव की है। संतोष कुमार पुत्र नरेश वा रमेश यादव पुत्र नंदकिशोर के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भी अचानक आग लग गई है। आग की लपटें तेज थी इस अग्निकांड की घटना में भी शहजादपुर के किसानों की 2 बीघा फसल जलकर राख हो गयी। खेत की फसल में लगी आग ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई। शाहजादपुर पुलिस चौकी मौके पर पहुँची है लेकिन खेतों में आग लगने की घटना ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को देने के बाद भी आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची है। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है बीते कई दिनों से जिले में अग्निकांड की घटना तेजी से बढ़ी है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है समय पर अग्निशमन दल घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *