शराब के साथ एक तश्कर को किया गिरफ्तार,
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 July, 2020 19:40
- 2727

किशनपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तश्कर को किया गिरफ्तार, सरगना फरार
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
फरार टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत किशनपुर थाना प्रभारी पंधारी सरोज बीती रात अपने हमराहियों के साथ रात्रि गश्त पर थे।
इसी दौरान नगर के रामपुर नहर पुलिया के पास रात के अंधेरे में पुलिस टीम को दो संदिग्ध लोग बैठे दिखाई पड़े। जो कि पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे।
जिनमें से एक को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने पुलिसिया पूँछतांछ के दौरान अपना नाम पता किशनपुर कस्बा निवासी विक्रम सोनकर बताया।
जिसके पास से पुलिस टीम ने करीब 690 पौव्वा देशी शराब भी बरामद की। जिसे वो अपने फरार साथी के साथ कहीं ले जाने की फिराक में साधन का इंतजार कर रहा था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व फरार अभियुक्त दोनो ही पेशेवर शराब तश्कर हैं।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जबकी उसके फरार सरगना साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
वहीं भले ही गिरफ्तार किये गये शराब तश्कर को पुलिस जेल भेज इतनी बड़ी कामयाबी हाँसिल होने से फूले नहीं समा रही हो।
लेकिन जिस बड़ी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी की। वो क्षेत्र में लम्बे अर्से से होने वाली अवैध शराब तश्करी का जीता जागता उदाहरण है।
जिसमें स्थानीय पुलिस की भूमिका भी पूर्णतयः संदिग्ध बनी हुई है।
वहीं मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि आबकारी टीम को बुलाकर बरामद शराब की जाँच कराई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। फरार सरगना साथी की तलाश जारी है।
Comments