अपने पैनल के पक्ष में वोट करने की अपील करने एक-एक कर्मचारी के घर पे दस्तक दे रहे हैं "शम्स तबरेज़ खान"

अपने पैनल के पक्ष में वोट करने की अपील करने एक-एक कर्मचारी के घर पे दस्तक दे रहे हैं "शम्स तबरेज़ खान"

अपने पैनल के पक्ष में वोट करने की अपील करने एक-एक कर्मचारी के घर पे दस्तक दे रहे हैं "शम्स तबरेज़ खान"


सुइथकला, जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा- जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन दिनांक 31अगस्त 2021 को भारतीय महिला महाविद्यालय, जाफराबाद रोड पीली कोठी के समीप प्रातः 08:00 बजे से 03:00 बजे तक होना है ऐसे में कर्मचारी नेता प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं संजय कुमार चौधरी के पैनल के कद्दावर एवं जुझारू नेता शम्स तबरेज़ खान सुइथाकला के प्रत्एक न्याय पंचायत के एक-एक पूर्वे तक पहुंच कर्मचारियों से अपने पैनल के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं देखा जा रहा है कि शम्स तबरेज़ खान अपने प्रमसहयोगी अरविन्द यादव, मदन चन्द यादव, सर्वेश मौर्य, उमेश चन्द, मनोज यादव, मोहन लाल, छोटेलाल यादव, अनिल मौर्य, सत्यप्रकाश आदि सहयोगियों के साथ लगातार विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों का दौरा कर रहे हैं सुइथाकला में कर्मचारी साथियों से वार्ता करते हुवे श्री तबरेज़ ने बताया की आप लोग अन्तिम मतदाता तक अपने पैनल के चुनाव चिन्ह जिला अध्यक्ष संजय चौधरी , झाड़ू जिला मंत्री शिवकुमार यादव, बाल्टी एवं जिला कोषाध्यक्ष हीरालाल भारतीय का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा का प्रचार करें एवं लोगों के बीच अपने 12 वर्ष के संघर्षो को याद दिलाएं एवं प्रत्एक कर्मचारी दिनांक 31/अगस्त/2021 को भारतीय महिला महाविद्यालय जाफराबाद रोड, जौनपुर में अपनी उपस्थित दर्ज करा अपने पैनल के पक्ष में वोट करे इस के लिए एक-एक कर्मचारी से अपील करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *