शिक्षको की समस्याओ को लेकर प्रतिनिधिमंडल शिक्षा महानिदेशक से मिला,सौपा ज्ञापन

शिक्षको की समस्याओ को लेकर प्रतिनिधिमंडल शिक्षा महानिदेशक से मिला,सौपा ज्ञापन

PPN NEWS 

मोहनलालगंज

01.02.2021

शिक्षको की समस्याओ को लेकर प्रतिनिधिमंडल शिक्षा महानिदेशक से मिला,सौपा ज्ञापन

Report, शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष  योगेश त्यागी एवं महामंत्री नरेश कौशिक के नेतृत्व में सोमवार को लखनऊ में महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं के विषय में वार्ता करने के साथ ज्ञापन सौपा।

प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी द्वारा वार्ता में प्रमुख रूप से आकांक्षी जनपदों से भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाने का प्रस्ताव शासन में भेजने तथा पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में ठहराव की समय सीमा समाप्त करने पर वार्ता की गईप्रदेश प्रवक्ता मनीष पांडे ने बताया  कि संघ ने स्काउट एवं व्यायाम शिक्षकों को विद्यालय भेजने संबंधी आदेश पर भी गंभीरता से विचार करने को कहा जिसके तहत प्रदेश के सभी व्यायाम शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है


 इसके अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक ने मुख्य रूप से शिक्षकों की चरित्र अंकन पंजिका संबंधी आदेश के  अव्यावहारिक होने पर महानिदेशक महोदय का ध्यान दिलाया गया तथा इससे शिक्षकों के शोषण को बढ़ावा मिलने की तथा मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की संप्राप्ति में बाधक होने पर भी मुख्य रूप से चर्चा की गई 

जिस पर महानिदेशक महोदय ने अपना  सकारात्मक निर्णय देने का आश्वासन दिया है  गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा  एकल व बंद विद्यालयों के शिक्षकों को अदेय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा था जिसके कारण अंतर्जनपदीय स्थानांतरण  में स्थानांतरित  होने के बाद भी वह कार्य मुक्त नहीं हो पा रहे थे जिस पर भी महानिदेशक महोदय ने  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा को शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए निर्देशित किया 


प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश  सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव पाठक देवीपाटन मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह जिला अध्यक्ष गोंडा अशोक पांडे उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *