*शहीद का शव पहुँचते ही मचा कोहराम सैकडो की सँख्या में शहीद के शव के साथ पहुँचे लोग ने नम आँखों से दी शहीद को श्रद्धांजलि*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 September, 2020 22:52
- 2028

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
04/09/2020
*कुंडा/प्रतापगढ़*
*शहीद का शव पहुँचते ही मचा कोहराम सैकडो की सँख्या में शहीद के शव के साथ पहुँचे लोग ने नम आँखों से दी शहीद को श्रद्धांजलि*
कुंडा थाना क्षेत्र के कनावा ग्राम सभा निवासी सैनिक रविशंकर सिंह का शव पहुँचते ही पूरे गाँव मे मातम छा गया मातम शव को देखते ही परिजनों की चीख से दहल उठा कुंडा का कनावा गांव भारत माँ के लाल के लिए हर किसी की आंखों में छलकते दिखे आंसू ,उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में तैनात थे शहीद सैनिक रविशंकर सिंह की अचानक तबियत खराब होने से हुई ये अनहोनी ,परिजनों और क्षेत्र के लोगों तक सैनिक के शहीद होने की सूचना मिलते ही छा गया मातम ,शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब ,हर कोई शहीद के अंतिम दर्शन के लिए था परेशान ,भारत माँ के लाल को सैकड़ो की संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुँचे लोग ।
Comments