शहीदों से प्रेरणा लेकर जीवन आगे संचालित करें - एडीएम
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 February, 2021 21:46
- 539

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 16-02-2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
शहीदों से प्रेरणा लेकर जीवन आगे संचालित करें - एडीएम
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया
कौशाम्बी। महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ब्लॉक परिसर में जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर दीप प्रज्वलन कर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मुख्यमंत्री के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज ने कहा कि आज शहीदों को नमन करने का दिन है अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा सुहेलदेव जयंती पर बहराइच जनपद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसका सीधा प्रसारण सचल वाहन के जरिए पूरा देश देख रहा है उन्होंने कहा कि 11वीं शताब्दी में राजा महमूद गजनवी का शासन था और उसने आक्रमण कर दिया था जिस पर राजा सुहेलदेव ने महमूद गजनवी के सेना से लोहा लिया और महमूद गजनबी को परास्त किया उन्होंने कहा कि राजा सुहेलदेव की वीरता पर आक्रमण से हमें प्रेरणा लेनी होगी उन्होंने कहा कि तभी हम देश की संस्कृत अस्मिता को बचाए रखने में सफल होंगे इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों से प्रेरणा लेकर जीवन आगे संचालित करें उन्होंने कहा कि यदि हम शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृत अस्मिता को बचाने के लिए संघर्ष नहीं करेंगे तो विदेशी शक्तियां हमारे अस्तित्व को नष्ट कर सकती हैं कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक खंड शिक्षा अधिकारी बच्चा लाल महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर प्रकाश डाला इस मौके पर स्कूल की छात्र छात्राएं अध्यापिकाएं सहित तमाम शिक्षक सहित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र प्रजापति युवा जिला अध्यक्ष अयोध्या पाल जितेन पटेल शिवा प्रजापती अमित कुमार मौर्या राम प्रकाश पटेल मुन्ना सिंह ठाकुर सूबेदार प्रजापती हरिशंकर प्रजापति बुधराम प्रजापती मिथुन चक्रवर्ती एडवोकेट राजेंद्र प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments