शबनम की फांसी रोकने को फिर दी गई दया याचिका
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 February, 2021 12:41
- 890

ppn news
शबनम की फांसी रोकने को फिर दी गई दया याचिका
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने ही परिवार के 7 सदस्यों की जघन्य हत्या करने वाली शबनम ने एक बार फिर दया की गुहार लगाई है. शबनम के 2 वकील गुरुवार को रामपुर ज़िला कारागार पहुंचे. यहां उन्होंने जेल अधीक्षक को दया याचिका के लिए प्रार्थनापत्र सौंपा. जानकारी के अनुसार, जेल अधीक्षक अब प्रदेश की राज्यपाल को दया याचिका का यह प्रार्थनापत्र भेजेंगे. बता दें कि शबनम की पहली दया याचिका राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं. अब राज्यपाल को शबनम के वकील फिर दया याचिका भेज रहे हैं. शबनम की फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था।
दूसरी तरफ, मथुरा जेल में शबनम को फांसी देने की तैयारी चल रही है. पवन जल्लाद भी 2 बार मथुरा जेल के महिला फांसी घर का मुआयना कर चुका है. मामले में मथुरा जेल प्रशासन को बस अब शबनम के डेथ वारंट का इंतजार है।
Comments