स्वच्छ भारत मिशन की बैठक संपन्न
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 January, 2021 20:32
- 483

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
जनवरी -22-01-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार कौशाम्बी
स्वच्छ भारत मिशन की बैठक संपन्न
कौशाम्बी । जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त एवं विगत वर्ष की अवशेष धनराशि से कराये गयें कार्य, स्वच्छ भारत मिशन योजना (ग्रामीण) एवं एनओएलबी के अवशेष शौचालय हेतु धनराशि अवमुक्त करने एवं एस0बी0एम0 फेज-2 के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, आईईसी प्रचार-प्रसार मद से प्राप्त धनराशि के व्यय, प्रशासनिक मद में किये गये कार्य, पीआईजीएफ की धनराशि से व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति के अधीन कार्यरत मैनपावर के सेवा विस्तार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत मैनपावर हेतु चयनित सेवा प्रदाता एजेन्सी की सेवा विस्तार सहित अन्य प्रस्तावांे पर विन्दुवार चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों में बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत उन्होंने सामुदायिक भवनों, ऑगनबाड़ी केंद्रों एंव सामुदायिक शौचालयों के अधूरे हुए निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलािधकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन पीएचसी एवं सीएचसी में सामुदायिक शौचालय नहीं बना वहां पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल ओझा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments