सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव प्रतियोगिता में सांसद ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव प्रतियोगिता में  सांसद ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी 23/11/2021


रिपोर्ट मुकेश कुमार 


सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव प्रतियोगिता में  सांसद ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला


कौशाम्बी कौशाम्बी विकास परिषद द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव सांसद ट्रॉफी का सोमवार को सांसद विनोद सोनकर सभी विकास खंडो के खेल मैदान में पहुंचकर खेल रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया व विकासखड स्तर टीम को प्रोत्साहित किया उसी दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा यह एक अभिनव प्रयास किया गया है कि ग्रामीण स्तर पर खेल के माध्यम से प्रतिभा को उकेरा जाए। जिससे उन्हे जिला मंण्डल,राज्य नेशनल स्तर पर खेल में प्रतिभाग करने का मौका मिले। सांसद ने कहा कि बीते वर्ष कोरोना काल के दौरान छात्र-छात्राओ को घर में बैठ कर आनलाइन पढाई करनी पडी,जिससे उन्हे शारीरिक योगाभ्यास का मौका नही मिला। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओ की प्रतिभा में जहा निखार आयेगा,वही उनके उज्जल भविष्य का पथ प्रर्दशित करेगा। 


बताते चलें कि मूरतगंज विकास खण्ड में 400 मीटर दौड छवि प्रजापति प्रथम फ़तिमा द्वितीय मनीष तृतीय पुरुष वर्ग मे 1500 मीटर में रामनिवास महेश, राजू पाल प्रथम द्वितीय व तृतीय  कबड्डी मैं आलम चंद व सैयद सरावा के बीच हुआ जो आगे सेमीफाइनल खेलेंगे वही कडा विकास खण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता में केसरिया प्रथम धनपति देवी दितीय ख़्वाजीकीमई तृतीय नेवादा विकास खण्ड में क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम मैंच नया खोपा व इमली गांव के बीच हुआ,जिसमें नया खोपा टीम विजई रही। दूसरा मैच बल्लूपुर नेवादा व सिंकदरपुर अइमा के बीच हुआ,जिसमें सिकंदरपुर आइमा टीम विजई रही। चायल विकास खण्ड में पुरूष वर्ग की 800 मी0 दौड प्रतियोगिता में समर सिंह व महिला वर्ग में सिप्रा कुमारी विजेता घोषित हुए। विकास खण्ड मंझनपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता में गौसपुर टिकरी व टेन शाह आलम बाद  में गौस पुर टिकरी विजयी रही उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने दी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *