सरायनाइत थाने से वांछित तथा थरवई थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 May, 2021 08:25
- 2722

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर : अब्बास
दिनांक :15/05/2021
प्रयागराज :थाना थरवाई छेत्र के अंतर्गत पान की पुलिया के पास पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी समय एक व्यक्ति को चेकिंग के लिये रोका गया तो उस व्यक्ति ने बैरियर तोड़ते हुए पुलिस टीम पर फैयरिंग कर दी। पुलिस द्वारा भी जवाबी करवाई की गई जिसमे उस व्यक्ति के पैर मे गोली लगी है घायल को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। इस अपराधी के पास से एक 32 बोर की पिस्टल कुछ कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।प्रारंभिक पूछताछ मे इस व्यक्ति की पहचान राजाबाबू उर्फ़ मोहम्मद क़ासिम पुत्र आशिक अली उम्र लगभग 27वर्ष निवासी ग्राम पडिला थाना थरवई के रूप मे हुई है। इस व्यक्ति के ऊपर जिला प्रयागराज मे विभिन्न थानो मे 17मुक़दमे दर्ज है ये अपराधी थाना सराइयनायत से वांछित चल रहा था।
इस करवाई को अंजाम गंगा पार एसपी धवल जायसवाल के नेतृत्व मे दिया गया।
Comments