सरैया संपर्क मार्ग का विधायक लाल बहादुर ने किया भूमि पूजन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 February, 2021 20:29
- 798

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 22/02/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
सरैया संपर्क मार्ग का विधायक लाल बहादुर ने किया भूमि पूजन
कौशाम्बी मंझनपुर विधानसभा के सरैया संपर्क मार्ग का विधायक लाल बहादुर ने भूमि पूजन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया साथ ही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार गांव से गली तक का विकास करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में जगह जगह पर जनपद के प्रत्येक मार्गों को बनाने का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग का निर्माण किसी भी शासनकाल में नहीं हुआ इस क्षेत्र के लोगों की अनदेखी की गई लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लोगों को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए सरकार लगी हुई है। विधायक लाल बहादुर ने कहा कि मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में यदि कहीं भी सड़के या संपर्क मार्ग खराब हो तो वह जनता की जिम्मेदारी है। कि उसकी सूचना उन तक पहुंचाएं जिससे उन मार्गों का निर्माण कराया जा सके इस मौके पर बलराम पाल राम चंद्र पाल अंगद सिंह किशोरी लाल कमल सिंह कुशवाहा खूब लाल दिवाकर इंद्रपाल चौधरी जवाहर सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments