सूरत से आये युवक की आचनक बिगड़ी तबीयत, ग्रामीणों में दहशत
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 17 May, 2020 09:35
 - 1948
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।17/05/2020
सूरत से आये युवक की आचनक बिगड़ी तबीयत, ग्रामीणों में दहशत
कौशाम्बी। कोरोना वायरस का खौफ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू करने के बाद बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों का पलायन जारी है। प्रवासी मजदूरों के लौटने से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
इसी क्रम में कोखराज थाना क्षेत्र के गौरा रोड भरवारी कस्बे में चार दिन पहले सुरत से घर आये युवक की तबीयत आचनक खराब हो गई। दवा लेने गयें युवक मे कोरोना संक्रमण की आशंका से मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के कहने के बाद भी युवक ने जांच नहीं कराई। मोहल्ले में दहशत का माहौल है ।
अन्य प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों को एहतियात के तौर पर कुछ दिनों तक संस्थागत क्वारंटाइन में न रखकर घर भेज दिए जाने ग्रामीण इस बात से आशंकित हैं कि यदि एक भी प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित निकला तो पूरे गांव में बीमारी फैल सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी आने वाले परदेसियों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाना चाहिए था। जहां ऐसे संदिग्धों को रखकर सैकड़ों ग्रामीणों को इस बीमारी के खतरे व दशहत से बचाया जा सकता है। घर वापस लौट रहे श्रमिकों से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है।जो लोग अपने घरों में होमक्वारंटाईन है वह बड़ी लापरवाही बरतते हैं।
ग्रामीणों की आला अधिकारियों से अपील है की महोदय इस ओर ध्यान देने की कृपा करे।
रिपोर्ट - जीतेन्द्र कुमार कोखराज
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments