सरकारी भूमि पर चला सरकारी बुलडोजर

सरकारी भूमि पर चला सरकारी बुलडोजर

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी 17 जनवरी 2021

रिपोर्टर राहुल यादव पिपरी

सरकारी भूमि पर चला सरकारी बुलडोजर

- अवैध कब्जा धारकों के उडे होश 


कौशाम्बी। जनपद के चायल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मलाक भारत के कुछ दबंगों द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवैध कब्जा की सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को हुयी तो वह हल्का लेखपाल से जांच कराई जिसमें लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट दिया। जिसमें सरकारी भूमि पर कब्जा गांव के ही पूर्व प्रधान सहित अन्य 7 लोगों का नाम प्रकाश में आया। जिसमें दिनांक 06/01/2021 को चायल तहसीलदार के द्वारा भूमि पर से कब्जा हटाने की नोटिस जारी हुई जिसमें दो दिन का समय कब्जा को हटाने के लिए दिया गया पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग व शस्त्र धारक होने के कारण वह अपने से कब्जा न हटा कर उस भूमि पर निर्माण कार्य की प्रगति तेज गति से करने लगे। जहां राजस्व विभाग की मर्यादा का हनन होने से चायल तहसीलदार व चकबंदी लेखपाल व हल्का लेखपाल सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आज दिनांक 16/01/2021 को अवैध रूप से हुये सरकारी भूमि पर अवैध रूप से हुये निर्माण पर सरकारी बोल्डजर चलाकर हुये निर्माण को जमी दोज कर दिया। राजस्व विभाग के इस बडी कार्यवाही से पूरे गांव में अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों के बीच चर्चा रहा कि सरकारी भूमि को कोई भी हडप नहीं सकता।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *