सिर्फ कागज तक ही सीमित रह गया प्रधानमंत्री खाद सामग्री किट, प्रशासन उड़ा रहा आदेश की धज्जियां
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 May, 2020 13:56
- 2478

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी।14/05/2020
रिपोर्ट- अनिल कुमार नामदेव
सिर्फ कागज तक ही सीमित रह गया प्रधानमंत्री खाद सामग्री किट, प्रशासन उड़ा रहा आदेश की धज्जियां
कौशाम्बी। शासन के निर्देशन में दिया गया कि जो भी श्रमिक प्रवासी कामगार घर वापस आये उनकी थर्मल स्कैनिंग जाँच के बाद होम कोरन्टीन कराया जाये जिसमे होम कोरन्टीन के समय प्रधानमंत्री खाद सामग्री से युक्त एक किट और 1 हजार रुपये प्रत्येक व्यक्ति को देने का प्राविधान किया गया परन्तु सभी व्यवस्थाएं कागजो तक ही सीमित रह गई।
Comments