पूर्व मंत्री संतबक्श रावत की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 February, 2023 15:50
- 602

पूर्व मंत्री संतबक्श रावत की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सन्त बक्श रावत की पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। गोसाईगंज के शिवलर गांव में स्थित उनकी समाधि स्थल पर सपाइयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ जनपद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत और संचालन निवर्तमान महासचिव शब्बीर खान ने किया।
गोसाईगंज ब्लॉक के शिवलर गांव में पूर्व मंत्री के समाधि स्थल पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अम्बरीष पुष्कर ने कहा कि स्वर्गीय सन्त बक्श रावत सादगी के प्रतीक थे। हम लोगों को हमेशा अपना स्नेह देते थे। आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका योगदान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा अनुकरणीय रहेगा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत ने कहा कि स्वर्गीय संतबक्श रावत पूर्ण रूप से समाजवादी स्वभाव के थे। चाहे वह जिस दल की राजनीति किए परंतु वह समाज के गरीब व आम आदमी के साथ हमेशा जुड़े रहे। वहीं निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर खान ने कहा कि श्रद्धेय संतबक्श जी एक अच्छे व्यक्ति थे। वो हमेशा गरीबों व असहाय की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। इसी का परिणाम है कि वह मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक व दो बार मंत्री भी रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री संतबक्श रावत के पौत्र तरुण रावत ने श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
पूर्व मंत्री स्वर्गीय संतबक्श रावत की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री आर के चौधरी, पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद, प्रदेश सचिव मेहताब सिंह यादव, अधिवक्ता श्रवण कुमार यादव, मनोज यादव, बृजेश गुप्ता, विजय यादव, राम किशोर रावत, राजू यादव, मनोज रावत, शशि रावत, तुफैल अहमद, संतराम रावत, अशर्फीलाल धीमान, हरिशंकर रावत, मायाराम वर्मा, भारत यादव व महिला सपा नेत्री अर्चना रावत समेत काफी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
Comments