शोभन सरकार के अंतिम की अंतिम यात्रा में शामिल सपा विधायक ने अकेले थाने जाकर करवाई अपनी जमानत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 May, 2020 14:46
- 4692

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कानपुर।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला, ब्यूरो कानपुर
शोभन सरकार के अंतिम की अंतिम यात्रा में शामिल सपा विधायक ने अकेले थाने जाकर करवाई अपनी जमानत
कानपुर में संत शिरोमणी शोभन सरकार के अंतिम संस्कार में जुटी हजारों की भीड़ ने लॉकडाउन का उलंघन कर दिया जिस पर पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो थानों में लगभग 4200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। दरअसल बीते बुधवार सुबह डौंडिया खेड़ा में 1000 टन सोना दबे होने की भविष्यवाणी करने वाले संत शिरोमणी शोभन सरकार का निधन हो गया। ब्रह्मलीन होने की खबर सुनकर अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उनके आश्रम पहुंच गए । वहीं शव यात्रा से लेकर अंतिम संस्कार तक हजारों कई हजार लोगों की भीड़ जुट गई जिसमें विधायक और कई पार्टियों के बड़े नेता भी शामिल थे।
शोभन सरकार के अंतिम की अंतिम यात्रा में लोग शोसन डिस्टेसिंग का पालन करना भूल गए। लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। यह सब पुलिस के सामने होता रहा। लेकिन पुलिस ने किसी को भी रोकने का प्रयास नहीं किया। शोभन सरकार के शव यात्रा जिस भी सड़क और मोहल्ले से निकली हजारों की भीड़ जुटती चली गई। इसको देखते हुए पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत 4200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।
राजनैतिक संत की सरकार में धार्मिक संत के अनुयायियों पर मुकद्दमे के विरोध में सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए आज आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपनी गिरफ्तारी दी है ।
विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा की संत की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ , सोशल डिसटैन्सिंग का पालन भी किया है परन्तु मन व्यथित था और अपने को आने से रोक नहीं पाया।
विधायक ने बताया कि बिमारी धर्म नहीं देखती इसलिए सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए सभी काम करना चाहिए। मुझे अखबार के माध्यम से पता चला की जो लोग अंतिम यात्रा में शामिल थे उनके ऊपर मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जब जनप्रतिनिधि मौजूद थे तो मुकद्दमा अज्ञात लोगों के खिलाफ क्यूँ दर्ज किया गया ?
मैंने अकेले थाने आकर अपने को पेश किया ताकि पुलिस को इस आपातकाल में परेशानी का सामना न करना पड़े। मैने अकेले थाने आकर सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए अपनी जमानत करा ली है।
परन्तु यह विचार करने वाली बात है कि एक संत मुख्यमंत्री के द्वारा इतने महान संत के गोलोकधाम जाने पर कोई टिप्पड़ी नहीं की गयी , संभवतः कारण ये हो सकता है की श्री शोभन सरकार के आदेश पर सपा सरकार में बहुत कार्य हुए थे, श्री शोभन सरकार की विकास परक सोच का लाभ लाखो ग्रामीणों को मिलता रहा है और इसी लिए इस क्षेत्र में उन्हें भगवान् तुल्य माना गया है।
इतना ही नहीं विधायक ने सभी लोगो से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोग अपनी अपनी अकेले आकर गिरफ्तारी दे और पुलिस का सहयोग करें।
Comments