संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 November, 2024 22:35
- 305

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट - प्रशान्त सिंह
मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। सभी राजस्वकर्मियों को सरकारी भूमि पर होने वाले कब्जे के प्रति आगाह किया । शान्ति पत्नी स्व सर्वेश मालूक पुर ढकवा थाना सुशांत गोल्फ सिटी ने पिछले महीने में समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे विवाहित महिला को मृतक अविवाहित व्यक्ति की पत्नी बनाकर वारासत दर्ज कर भूमि विक्रय कर दी गई जिसमें उपजिलाधिकारी ब्रजेश कुमार वर्मा ने दोनों पक्षों की जांच प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज को सौंपी थी लेकिन जांच के बाद भी अभी तक आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जबकि आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। सभासद राम सेवक सिंह वार्ड संख्या सात ने शिकायत दर्ज कराई कि प्राथमिक विद्यालय की गाटा संख्या 584 पर बना है तथा 583 पर बाउंड्री बनी है गांव के राम शरण विद्यालय की भूमि पर मकान पहले से बनाए है और अधिक भूमि कब्जा करने का षडयंत्र रच रहे है जिसे रोकने आवश्यक है।
वार्ड संख्या एक की सभासद रजाना ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि नगर पंचायत के ठेकेदार ने घटिया बिजली तार एवं खंभों की लाइटें लगाई है जो एक सप्ताह में खराब हो गई।
जूली पत्नी कमल किशोर हैबत मऊ मवैया तहसील सरोजनी नगर की भूमि गाटा संख्या 957 दयालपुर निगोहां में क्रय की थी जिसका दाखिल खारिज होने के बाद भी खतौनी में नाम दर्ज नहीं हुआ। अचली खेड़ा के किसानो ने शिकायत दर्ज कराई कि गाटा संख्या 425 में नाली दर्ज थी जो सरकारी नाली 401 नहर के किनारे से निकली है जिससे किसानो को सिंचाई में काफी समस्याएं हो रही है।
Comments