समय पर वाहन न पहुंचाने वाले स्वामियों के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा - एआरटीओ
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 February, 2022 05:59
- 862

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।23/02/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
समय पर वाहन न पहुंचाने वाले स्वामियों के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा - एआरटीओ
कौशाम्बी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022 हेतु अधिगृहीत वाहनों को नवीन मण्डी समिति ओसा में निर्धारित समय पर न पहुचानें वाले वाहन स्वामियों के विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन स्वामियों से सहयोग की अपील की है कि सभी श्रेणियां की अधिगृहीत वाहन स्कूली वाहन नियत समय पर ओसा मण्डी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Comments