समाधान दिवस में पहुंचे एएसपी, सुने फरियाद
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 June, 2024 02:47
- 640

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
समाधान दिवस में पहुंचे एएसपी, सुने फरियाद
कौशाम्बी। समाधान दिवस कोखराज में एएसपी अशोक कुमार वर्मा व सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा की उपस्थिति में आम जनमानस के फरियाद को सुना गया और मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश अधीनस्थों को दिया गया। राजस्व से जुड़ी कई विवादित मामलों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने का एएसपी ने सम्बंधित लेखपालों को आदेशित किया। समाधान दिवस के मौके पर ग्यारह मामले आये जिसमें दो मामले का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
मौके पर एसओ कोखराज इन्द्र देव, राजस्व विभाग से क़ानून गो सुरेंद्र सिंह, सोहन लाल, लेखपाल लोकनाथ पांडेय, नरेंद्र सिंह, मान सिंह, दिलीप कुमार देवेंद्र कुमार सिंह, सुनील द्विवेदी, अमन सिंह,पवन सिंह, सुमित कुमार केशरवानी, पूनम मौर्या, अनुराधा वर्मा आदि लोग उपस्थिति रहे।

Comments