समाधन दिवस में फरियादियों की समस्याओं को एसडीएम एसओ ने सुनी

समाधन दिवस में फरियादियों की समस्याओं को एसडीएम एसओ ने सुनी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 23,2021


रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी

समाधन दिवस में फरियादियों की समस्याओं को एसडीएम एसओ ने सुनी


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल थाना समाधान दिवस के मौके पर अधिकारियों ने आम जनता की समस्याओं को सुना और जिन मामलों का किन्ही कारणों से पूर्व में निस्तारण नहीं हो सका था उन मामलों का थाना समाधान दिवस में निस्तारण कराया।  


थाना समाधान दिवस में कोखराज थाना पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को उप जिलाधिकारी चायल ज्योति मौर्य और थाना अध्यक्ष कोखराज प्रदीप राय ने संयुक्त रूप से सुनकर शिकायतों के निस्तारण का प्रयास किया है थाना समाधान दिवस में गांव गांव से पहुंचे तमाम फरियादियों ने अधिकारियों को बताया कि तमाम जमीनी विवाद के मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है वहीं कई मामले लड़ाई झगड़े के भी थाना दिवस में पहुंचे हैं सभी मामलों को एसडीएम चायल ज्योति मौर्य व एसओ कोखराज ने सुना जिसमे ज्यादा मामले जमीन से जुड़े रहे। जिनका सभी सर्किल के लेखपालों को अपने अपने क्षेत्र में जा कर विवादित मामलो को सुलझाने के लिए अधिकारियों ने निर्देशित किया। 


थाना समाधान दिवस के अवसर पर ही दोनो पक्ष की बातों को सुनकर कई मामलों को उप जिला अधिकारी ने मौके पर ही जनता की समस्या को सुनकर समझ कर जांच उपरांत मौके पर ही निस्तारण कर दिया है समाधान दिवस में उपनिरीक्षक, व चौकी इंचार्ज मूरतगंज कामता प्रसाद,चौकी इंचार्ज, सिंघिया,आशीष यादव,चौकी इंचार्ज भरवारी राकेश राय लेखपाल,संघ के जिला मंत्री धर्मराज,बसन्त लाल,रियाज अहमद कानून गो ,अमर सिंह , विनोद मिश्रा,अमृत सिंह अनुराधा, सुमित,दिलीप सिंह,मदन सिंह,सुरेश मिश्रा, आदि लोगों की मौजूदगी रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *