*समाजसेवी सतीश की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने मरीजों को बांटे फल, दी गई श्रद्धांजलि।*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 August, 2020 22:12
- 2394

*समाजसेवी सतीश की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने मरीजों को बांटे फल, दी गई श्रद्धांजलि।*
PPN NEWS
प्रतापगढ़.... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
28/08/2020
लालगंज सीएचसी परिसर मे शुक्रवार को समाजसेवी की पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरित करते कार्यकर्ता
लालगंज, प्रतापगढ़। युवा इंकाईयो ने गुरूवार को पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व समाजसेवी सतीश शुक्ल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सीएचसी मे मरीजों को फल वितरित किया। सोशल डिस्टेसिंग के बीच सीएचसी परिसर के हनुमान मंदिर पर प्रार्थना सभा के जरिए सतीश शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा सीएचसी अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता एवं सीएचसी धारूपुर के चिकित्साधिकारी डा. नीरज शुक्ल ने ओपीडी तथा इमरजेंसी व विभिन्न वार्डो मे मरीजो को फल वितरित करते हुए इनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। कार्यक्रम मे विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सतीश शुक्ल के जीवन परिचय के साथ उनके संघर्षो तथा सामाजिक क्षेत्र मे योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा इंका के जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी व संचालन युवा कांग्रेस सोशल मीडिया पूर्वी अध्यक्ष सिंटू मिश्रा ने किया। आभार प्रदर्शन रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक अध्यक्ष रजत तिवारी ने किया। इस मौके पर लवकुश शुक्ला, सौरभ शास्त्री, ओम पाण्डेय, अतुल मिश्र, शिवकुमार कनौजिया, अमित मिश्रा, प्रीतेन्द्र ओझा, अभिषेक शुक्ला, विनय पाण्डेय, सोनू मिश्र, दिलीप पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, सभासद सोनू शुक्ला, शिवम पाण्डेय आदि रहे।
Comments