समाजवादी पार्टी मंच ने सौपा ज्ञापन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 January, 2021 19:32
- 494

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
जनवरी -23-01-2021
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
समाजवादी पार्टी मंच ने सौपा ज्ञापन
- मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर सरकार द्वारा अवैध कब्ज़ा करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल को सौपा ज्ञापन
कौशाम्बी । समाजवादी पार्टी मंच के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपते हुए कहा है की विश्व ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान मो अली जौहर युनिवेर्सिटी पर सरकार द्वारा अवैध कब्ज़ा रोका जाए इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि पुरे हिंदुस्तान के बहार भी अजीम पहचान रखने वाली शैक्षणिक संस्था मोहम्मद अली जौहर युनिवेर्सिटी पिछले कई महीनो से नफरत और द्वेष भावना तथा राजनीति का शिकार हो रहे है कभी इस शैक्षणिक संस्था के मुख्य द्वार को ध्वस्त करने के सरकारी आदेश आते है कभी यह स्थित अजीम लाइब्रेरी को अपनी नफरत का अड्डा सरकार बनती है तो कभी इसकी दीवारों पर सरकारी बुलडोजर चलाया जाता है और अब तमाम हदों को पार कर सरकार एक हिटलर शाही फरमान जारी करती है और उस फरमान के आधार पर इस शैक्षणिक संस्थान पर अपनी मिल्कियत का दावा करते हुए यूनिवर्सिटी बंद कर उन पूंजीपतियों को मजबूत करना चाहती है जिन्होंने शिक्षा को मात्र व्यपार के रूप ने स्थापित कर लिया है और पूरे उत्तर प्रदेश सहित तमाम हिंदुस्तान को यह मालूम है की प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे सस्ती शिक्षा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जा रही है शिक्षा को कमजोर लोगो से दूर रखने की मंशा और शिक्षा को व्यपार की शक्ल में स्थापित करने वाले पूंजीपतियों की मदद की मंशा से ही इस शिक्षा के मंदिर को तबाह करने के मकसद से सरकार इस तरह के फरमान जरी कर रही है वक्ताओं ने यूनिवर्सिटी को सरकार से बचाने की गुहार लगाई है इस मौके पर अनवर अहमद खान मोहमद फरहान रोहित यादव सादाब अहमद कैलाश चंद केसरवानी मसूद अहमद उधव श्याम यादव वेद प्रकाश पाल संतोष केसरवानी भैया लाल पाल मोहम्मद अहमद फुरकान अहमद मुज्जू भाई पंकज सिंह सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए ।
Comments