IMEI बदलवा कर चोरी के मोबाइल फोन की बिक्री करने वाले पकडे गए
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 February, 2021 17:05
- 2325

CRIME NEWS, APRADH SAMACHAR
PPN NEWS
लखनऊ
Report- Izhar Ahamd
IMEI बदलवा कर चोरी के मोबाइल फोन की बिक्री करने वाले पकडे गए
लखनऊ की अशियाना पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोरो को किया गिरफ्तार ।पुलिस ने इनके कब्ज़े से करीब 23 लाख 60 हजार की कीमत के चोरी के 118 मोबाइल फोन स्क्रीन टच बरामद किये है । पुलिस की माने तो फोन की emi बदलवा कर झारखण्ड में में करते थे चोरी के मोबाइल फोन की बिक्री ।
लखनऊ की पूर्वी क्राइम टीम और अशियाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिर मोबाइल चोरो को पकड़ा है जो बच्चो की मदद से लोगो के महंगे मोबाइल फोन चोरी करते फिर उनका IMEI बदलवा कर महंगे दामों में बेचते थे ।पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य देवराज ,सुनील और फजत नोनिया को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके कब्ज़े से करीब 23 लाख 60 हजार की कीमत के चोरी के 118 मोबाइल फोन स्क्रीन टच बरामद किये है । पुलिस की माने तो फोन की IMEI बदलवा कर झारखण्ड में करते थे चोरी के मोबाइल फोन की बिक्री ।
देश के कई प्रदेशो में कई जिलों में भीड़ भाड़ के इलाकों में बच्चो की मदद से फोन चोरी करते फिर IMEI बदलवा कर कुछ फोन आसपास तो ज्यादातर फोन की झारखंड में बिक्री करते थे।गिरोह महंगे फोन की चोरी करता फिर IMEI बदलवा कर बाजार कीमत से 20 से 30 प्रतिशत कीमत पर फोन बेच देते थे।मोबाइल चोरी की सूचनाओ पर जब लखनऊ पूर्वी की क्राइम टीम और अशियाना पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की तो पुलिस को इस गिरोह का पता चला और फिर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया ।
Comments