साइकिल सवार को कन्टेनर ने रौंदा हालत नाजुक
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 December, 2020 00:38
- 608

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी,11,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी
साइकिल सवार को कन्टेनर ने रौंदा हालत नाजुक
कौशाम्बी। थाना कोखराज क्षेत्र के मलाक भायल में ग्राम ककोढा निवासी भिल्ला सरोज पुत्र स्वा अधारी सरोज 58 वर्ष को एक कन्टेनर ने रौंद दिया जिससे उसका एक पैर कट कर अलग हो गया ।108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।हालत गम्भीर होने से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया जबकि भाग रहे कन्टेनर को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया मौके पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

Comments