साइकिल से घर को रवाना हुआ परदेसी महबूब की सड़क हादसे में मौत-
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 May, 2020 09:11
- 1811

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ कौशांबी
साइकिल से घर को रवाना हुआ परदेसी महबूब की सड़क हादसे में मौत-
महाराष्ट्र के नासिक के करीब हुई थी घटना
करारी,कौशाम्बी। महाराष्ट्र के मुंबई शहर में सिलाई का काम करने वाला युवक कोरोनावायरस की महामारी से बचाव के लिए घोषित हुए लॉकडाउन में अपने घर के लिए आधा दर्जन साथियों के साथ साइकिल से रवाना हुआ था। जिसकी महाराष्ट्र के नासिक के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह खबर घर आई तो घरवालों में कोहराम मच गया।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के महबूब अली पुत्र मोहम्मद अली महाराष्ट्र के मुम्बई में सिलाई का काम करता था। कोरोना महामारी से बचाव के लिए घोषित हुए लॉकडाउन में उसकी रोजी रोटी छिन गई थी। कोरोना महामारी और भुखमरी से बचने के लिए वह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ साइकिल से ही घर को निकल पड़ा लेकिन उसे क्या पता था कि महामारी की मौत से बचने के लिए भले ही अपने घर को निकल पड़ा है। लेकिन मौत उसका पीछा कर रही है और वही हुआ। जब नासिक के पास साइकिल सवार परदेसी पहुंचा तो सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक के साथ उसके आधा दर्जन साथी तो थे लेकिन हादसे के बाद उसके साथ उसका सगा बहनोई ही मौके पर बचा था। उसने ही पुलिस और परिजनों को महबूब की मौत की दुखद सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को बहनोई महबूब अली का शव लेकर जब पुरखास पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया।
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह प्रकाश प्रभाव न्यूज
Comments