सई नदी का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट

सई नदी का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट

Prakash prabhaw news

सई नदी का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट


उत्तर प्रदेश (प्रतापगढ़)


एसडीएम ने दिये एहतियाती प्रबन्धों के निर्देश

सांगीपुर, प्रतापगढ़। सई नदी का अचानक जलस्तर बढने पर बुधवार को बाबा धाम मे श्रद्धालुओ को नदी स्नान से बचाव के लिए प्रशासन ने कडी मशक्कत की। सई नदी मे जलस्तर के बढने से श्रावण माह को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की लगाई गई बल्लियां भी डूब गई है। वहीं नाव को भी बढते जलस्तर के कारण संचालन से रोक दिया गया है। जानकारी होने पर एसडीएम बीके प्रसाद दोपहर बाबा धाम पहुंचे और बढते जलस्तर को देखते हुए सई नदी के घाटो को ऊपर ही बांस बल्लियों से सुरक्षित किये जाने के निर्देश दिये। एसडीएम ने धाम के व्यापारियो समेत श्रद्धालुओ से सई मे स्नान न करने को लेकर स्वयं जागरूकता पर भी जोर दिया। हालांकि अनलाक-2 के कारण इस बार श्रावण माह मे धाम पर मेला प्रतिबंधित है। बावजूद इसके श्रद्धालु बाबा का दर्शन-पूजन करने सुबह शाम जुटते दिख रहे है। मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा श्रद्धालुओ को कोरोना महामारी को देखते हुए मॉस्क के साथ ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। इधर सई मे जलस्तर बढने से धाम मे आने वाले श्रद्धालु भी चिंतित दिखे। पिछले वर्ष सई मे बढे जलस्तर के बावजूद स्नान मे लापरवाही बरतनें से एक किशोर की जान जा चुकी है।


प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *