शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 April, 2020 23:43
- 3820

Prakash prabhaw news
Report --- Nirmal patel
5 बीघे गेहूं की खेती हुई जलकर राख
ब्रेकिंग प्रयागराज-
सोरांव प्रयागराज-
पचदेवरा ग्राम सभा में अभी दोपहर शार्ट सर्किट की वजह से 5 बीघे गेहूं की खेती जलकर राख हो गई
बता दें कि शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई
विद्युत विभाग की लापरवाही वजह बनी
मौके पर चारों तरफ गांव वालों ने घेराबंदी कर पाया आग पर काबू
मौके पर लेखपाल महोदय जी को दी गई सूचना लेकिन छुट्टी का बहाना देकर अपना पल्ला झाड़ा
ग्राम सभा के प्रधान को नहीं फुर्सत गांव वालों के आंसू पोछने का समय
दमकल विभाग को भी दी गई सूचना लेकिन नहीं पहुंची कोई दमकल
बाद में पहुंचे भाजपा के समाजसेवी अंकित सिंह जी ने किसानों को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
गांव वालों से खबर पाकर 112 नंबर पुलिस मौके का मुआयना किया और गांव के प्रधान तथा लेखपाल को
सूचित करने का आश्वासन दिया
Comments