सीएमओ आलमचन्द CHC पहुँचकर कोविड 19 टीकाकरण का किए औचक निरीक्षण

सीएमओ  आलमचन्द  CHC पहुँचकर कोविड 19  टीकाकरण का  किए औचक  निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी 16/01/2021


 दिनेश कुमार जिला संवाददाता के साथ मुकेश कुमार की रिपोर्ट


सीएमओ  आलमचन्द  CHC पहुँचकर कोविड 19  टीकाकरण का  किए औचक  निरीक्षण


कौशाम्बी आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचन्द  पहुँचकर  CMO डॉ पीएन चतुर्वेदी ने  कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया है। उन्होंने टीकाकरण स्थल और ऑब्जरवेशन रूम सहित अन्य कक्षो का  किए औचक निरीक्षण। सीएमओ डॉ पीएन  चतुर्वेदी ने कहे कि  भारत सरकार के मानको के अनुसार सारी व्यवस्थाये की गई है। पूरे जनपद के चार ब्लॉकों में 400 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने से पहले प्रति व्यक्ति वेरिफिकेशन होता है। फिर उसे वेटिंग रूम में बैठा दिया जाता है। वैक्सीनेशन करने के बाद उसे ऑब्जरवेशन में रखा जाता है। डॉक्टरों की निगरानी में परखा जाता है की कोई साइड इफेक्ट कम या ज्यादा तो नही है।  फिर वह व्यक्ति घर जा सकता है। वैक्सीन की भ्रांतिया के बारे में उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की भ्रांतियां नही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *