सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश 


मुख्यमंत्री ने राज्य में एल-1, एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड की कुल क्षमता को बढ़ाकर 1 लाख से अधिक करने तथा कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता के 10 हजार पार करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कोविड अस्पतालों एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाए-सीएम योगी

कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता को 15 जून तक बढ़ाकर 15 हजार किए जाने तथा इस माह के अन्त तक बढ़ाकर 20 हजार किए जाने के निर्देश

1 जून से रेल सेवा प्रारम्भ होने के कारण रेलवे स्टेशनों पर समुचित स्क्रीनिंग की जाए-सीएम योगी

स्क्रीनिंग हेतु रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तैनात किए जाने के निर्देश

प्रदेश सरकार की ओर से रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर प्रदेश में आने वाले कामगारों, श्रमिकों को कोविड-19 के विषय में बरती जाने वाली सावधानी के सम्बन्ध में जानकारी देने वाले हैण्डबिल उपलब्ध कराने के लिए कहा जाए।

गोदाम से राशन की दुकान तक पूरी पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न सप्लाई के लिए GPS प्रणाली का प्रयोग किया जाए।

राशन वितरण में घटतौली अथवा किसी अन्य प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।

आकाशीय बिजली आदि आपदाओं से होने वाली जनहानि, पशुहानि को रोकने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाए।

इस सम्बन्ध में राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण को पूरी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश।

ग्रामीण क्षेत्रों के निराश्रित व्यक्तियों को ग्राम प्रधान निधि से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को कोविड व नाॅन कोविड अस्पतालों से संवाद बनाए रखने के निर्देश।

 देश में सर्वाधिक कोविड अस्पतालों में 1 लाख से अधिक बेड की व्यवस्था कर ली गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *