सडक बनी तालाब राहगीरों को आने जाने मे हो रही परेशानी

सडक बनी तालाब राहगीरों को आने जाने मे हो रही परेशानी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 06-10-2021



सडक बनी तालाब राहगीरों को आने जाने मे हो रही परेशानी



नाली और बरसात का पानी सड़क पर भर जाने से बीमारी फैलने की आशंका से दहशत में जी रहे ग्रामीण



कौशाम्बी। गड्ढा मुक्त सड़क का भाजपा सरकार का दावा खोखला हो रहा है सड़के दुर्दशा ग्रस्त है बरसात के साथ-साथ नाली का पानी भी सड़कों पर भर रहा है जिससे ग्रामीणों के सामने मुसीबत खड़ी है नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा रामलीला आदि पर्व शुरू होने वाला है लेकिन फिर भी सड़क को गड्ढा मुक्त और गंदगी को हटाने की व्यवस्था जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया जा रहा है बार-बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है 


सिराथू तहसील क्षेत्र के बम्हरौली भटपुरवा गाँव में सड़क पर बरसात और नाली का पानी भर जाने से सड़क तालाब बन गयी है। जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक सड़क में भरे पानी को नहीं साफ कराया सड़क में पानी भर जाने से जहां एक और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वही गाँव मे बीमारी फैलने की आशंका से ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं। 


जलभराव वाली सड़क के दोनों तरफ बने घर के लोगो ने इस समस्या की समाधान को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से लेकर आला अधिकारियों तक शिकायत किया लेकिन अभी तक सड़क में भरे पानी को साफ नहीं कराया गया।जिससे लोगो मे खासी नाराज़गी है। लोगो ने आला अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुवे जल्द से जल्द सड़क के पानी की सफाई कराये जाने की माँग की है जिससे लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *