सिंचाई विभाग और नहर खंड विभाग के अधिकारियों के बीच खिंची तलवार का खामियाजा भुगत रहे किसान

सिंचाई विभाग और नहर खंड विभाग के अधिकारियों के बीच खिंची तलवार का खामियाजा भुगत रहे किसान

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

फरवरी-26-02-2021

संवाददाता-अनिल कुमार


सिंचाई विभाग और नहर खंड विभाग के अधिकारियों के बीच खिंची तलवार का खामियाजा भुगत रहे किसान


 कौशाम्बी। विभागीय अधिकारियों के बीच खिंची तलवारों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है दो विभाग के अधिकारियों की आपसी खींचतान के बाद नहरों में पानी छोड़ना बंद कर दिया गया है जिससे सैकड़ों गांव के हजारों किसानों की फसलें सूखने की कगार पर है दो विभाग के अधिकारियों की खींचतान का खामियाजा आने वाले समय में योगी सरकार को भुगतना पड़ सकता है लेकिन फसल बर्बाद कर रहे इन अधिकारियों के कारनामों पर कौन रोक लगाएगा यह बड़ा सवाल है


बिकास खण्ड कौशाम्बी के बेरौचा मइनर में पानी न आने से दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ गेहूँ की फसल सूख कर बर्बादी के कगार पर आ गयी है इस माइनर से करीब सैकड़ो गॉव में खेतो की फसल की सिंचाई किसान करते थे नहरों में पानी ना आने से अब एक पानी के बगैर चार माह की फसल की मेहनत पर किसानों को पानी फिरता दिखाई दे रहा है 


सिंचाई विभाग और नहर विभाग के अधिकारियों के खींचतान के बीच जोगापुर पंप कैनाल भी इस समय बन्द कर दिया गया है जिससे किसानों की फसलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और किसानों की लहलहाती फसलें अब सूख रही हैं योगी सरकार ने कहा है किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी यहाँ तो नहर विभाग और सिचाई बिभाग के अधिकारी किसानों की फसल ही नष्ट करने पर लगे है फसलें बर्बाद हो जाने के बाद कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी नहर विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच तलवार खिंच जाने के बाद किसान परेशान है सूख रही फसलों से परेशान दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समय पर नहर में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की है किसानों का कहना है कि यदि समय पर पानी नहीं छोड़ा गया तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी और उनके साथ में भूखों मरने की नौबत आ जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *