सबको एक साथ खानी है फाइलेरिया की दवा - सीएमओ
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 May, 2022 12:43
- 618

PPN NEWS
कौशाम्बी। 09/05/22
सबको एक साथ खानी है फाइलेरिया की दवा - सीएमओ
कौशाम्बी। स्वास्थ्य संचार सुद्धढीकरण हेतु एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सी रॉय ने दावा किया है कि 84% तक लोगों ने फाइलेरिया की दवा खा ली है शेष बचे लोगों को मीडिया के सहयोग से फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी उन्होंने मीडिया के लोगों से सहयोग करने की अपील की है अंत में उन्होंने फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए मीडिया को शपथ दिलाई है
इस मौके पर अनुपमा मिश्रा फाइलेरिया अधिकारी ने कहा कि कौशांबी जिला फाइलेरिया मुक्त की ओर बढ़ रहा है जिले में 19 लाख की आबादी है और 17 लाख लोगों ने फाइलेरिया की दवा खा ली है हम सफलता की ओर बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन तभी संभव है जब सामूहिक रूप से दवा का सेवन किया जाएगा इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर से फैलता है और जब एक मच्छर ने फाइलेरिया से ग्रसित रोगी को काट लिया और वही मच्छर जब दूसरे ब्यक्ति को काट लेता है तो दूसरे रोगी को भी फाइलेरिया हो जाता है इसलिए हमें फाइलेरिया से बचना है उन्होंने बताया कि फाइलेरिया को हम कंट्रोल कर चुके हैं समूल नष्ट करने की कोशिश में आगे बढ़ रहे हैं सबको दवा खाने हैं और यदि अलग-अलग दवा खाएंगे तो फाइलेरिया नष्ट नहीं होगा इसलिए सब लोगों को सामूहिक रूप से फाइलेरिया की दवा खानी है उन्होंने बताया कि 1619 टीम के सदस्य घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के मर्ज बढ़ने पर व्यक्ति हाइड्रोसील की समस्या से ग्रसित हो जाता है जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में आसानी से होता है उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में हाइड्रोसील के ऑपरेशन में आने वाले लंबे खर्चे से लोग बचे और सीएमओ ऑफिस से संपर्क कर सरकारी अस्पताल में हाइड्रोसील के ऑपरेशन कराएं उन्हें सहयोग दिया जाएगा इस मौके पर डॉ डीएस यादव प्रीति जी भी मौजूद रही।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments