सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव की दी प्रेरणा

सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव की दी प्रेरणा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 25/02/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)



सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव की दी प्रेरणा


कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय में दिनांक 22 फरवरी से चल रहे रोवर /रेंजर्स के प्रवेश व निपुण के प्रशिक्षण शिविर में आज समापन सत्र में प्रशिक्षक श्यामबाबू द्वारा ध्वजारोहण के बाद सर्वप्रथम प्रशिक्षुओं को सर्वधर्म प्रार्थना करवाई गई जिसके माध्यम से सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव की प्रेरणा दी गई।प्रशिक्षण के समाप्ति सत्र के मुख्य अतिथि जिला स्काउट कमिश्नर चुन्नी लाल प्राचार्य श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा कौशाम्बी रहे।


इन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को रोवर/रेंजर्स के उद्देश्यों को समझाया और बताया कि रोवर/रेंजर एक टीम वर्क है और यह आपातकाल के लिए तैयार रहना है सिखाता है और समाज सेवा व राष्ट्र सेवा का भाव उत्पन्न करता है। प्रशिक्षुओं को आशीर्वचन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि रोवर /रेंजर व्यक्तित्व निर्माण में मुख्य भूमिका निभाता है । इसके द्वारा अनुशासन का पाठ मिलता है कि कैसे हम अपने जीवन को अनुशासित और संयमित कर सकते हैं। और हर समय राष्ट्र सेवा की भावना निहित रहती है। रोवर / रेंजर के इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं ने प्रथम दिन से लेकर समापन सत्र तक ध्वज शिष्टाचार ,टेंट बनाना ,हाइकिंग ,सर्वधर्म समभाव इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया । समापन सत्र का  शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० हर्षवर्धन मिश्र के उपस्थिति में हुआ । रोवर/रेंजर्स का प्रशिक्षण शिविर रेंजर प्रभारी डॉ० रीता दयाल व रोवर प्रभारी डॉ० नीरज कुमार सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के समाप्ति सत्र के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अरविंद कुमार ,डॉ० स्वाति चौरसिया , डॉ० अनिल कुमार, डॉ० अजय कुमार, डॉ० भावना केसरवानी , डॉ० रमेश चंद्र मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *