सभी सीटों पर पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 January, 2021 19:35
- 498

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
जनवरी -23-01-2021
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
सभी सीटों पर पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
कौशांबी । आम आदमी पार्टी की एक बैठक जिला मुख्यालय मंझनपुर मे निजी हॉस्पिटल के पास हुई जिसमे जिला कार्यकारणी की बैठक मे जिले के चुनाव प्रभारी बनाए गए जिला चुनाव प्रभारी मोहम्मद शाहजहां की अध्यक्षता मे बैठक हुई इसमें जिले के कार्यकारिणी में जिला प्रभारी का स्वागत अभिनंदन किया गया इस बैठक में चुनाव प्रभारी ने कहा कि पार्टी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर जोरदारी से चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाएगी इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली में हुए काम को उत्तर प्रदेश मे ग्राम जन संवाद के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा इस बैठक में जिलाध्यक्ष मो रिज़वान पूर्व जिला अध्यक्ष महंत मौर्या महासचिव आकाश सिंह वर्मा जिला उपाध्यक्ष अर्चना गौतम जिला उपाध्यक्ष सूरज बली जिला संगठन मंत्री धनंजय त्रिपाठी जिला सचिव प्रवीण कुमार जिला कोषाध्यक्ष विजय बहादुर यादव मोहमद हस्सान रति देवी फ़रीद खान कुलदीप पाल हिमांशु त्रिपाठी मनीष खरे मोहम्मद आरिफ,अली हुसैन विजय करन,प्रवीण कुमार,हैदर अली, सेरा भाई, अमित कुमार अम्बर बेगम,मोहम्मद अशरफ नसीम खान,तारावती,शर्मिला सुमित्तरा रेखा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Comments