पुलिस और पैरा मिलिट्री के साथ कप्तान ने किया रूट मार्च
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 April, 2021 09:57
- 559

PPN NEWS
पुलिस और पैरा मिलिट्री के साथ कप्तान ने किया रूट मार्च
गोसाईगंज अयोध्या। कोविड 19 गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाया। बिना मास्क के मिलने वाले हर शख्स पर बड़ा जुर्माना करने का दिया आदेश। नवरात्र और रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजकतत्वों के मन में खौफ पैदा करने के लिए एसएसपी शैलेश कुमार पांडे सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने सोमवार की शाम नगर पश्चिमी छोर से तेजापुर तक पैदल रूट मार्च किया।
रूट मार्च से लोगों को संदेश दिया कि वह निडर होकर शांतिपूर्ण ढंग से वोट डाले। अगर कोई अराजकतत्व गड़बड़ी फैलाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस और महिला पैरा मिलिट्री फोर्स मौजूद रही। एसएसपी का रूट मार्च सोमवार की शाम 7:00 बजे से तेलियागढ़ से शुरू हुआ जो तेजापुर आया।
एसएसपी के रूट मार्च में सीओ सदर आरके चतुर्वेदी गोसाईगंज कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला टाउन इंचार्ज सुनील सिंह यादव महिला उपनिरीक्षक बीना पांडे फोर्स के साथ मौजूद रहे। साथ ही भारी संख्या में पैरा मिलिट्री की महिला जवान भी मौजूद रही।
रूट मार्च के माध्यम से पुलिस ने पब्लिक में यह संदेश दिया कि वह निडर होकर अपना पंचायत चुनाव के दिन मतदान शांतिपूर्ण ढंग से करे व तेजी से खेल नही को रोना देते हुए मार्क्स जरुर लगाएं ना लगाने वाले जुर्माना वसूला जाएगा।
अगर कोई अराजकतत्व चुनाव के दिन गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो पुलिस उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर वक्त जनता की सुरक्षा में तैनात हैं। इस मौके पर सभी चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।
Comments