बाइक सवार पिता-पुत्र पर हमला पिता की मौत
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 September, 2020 10:43
- 2127

crime news, apradh samachar
PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली
बाइक सवार पिता-पुत्र पर हमला पिता की मौत
रायबरेली जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला डलमऊ थाना क्षेत्र के तेरुखा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय रामप्रकाश नाम के शख्स पर उस समय जानलेवा हमला कर हत्या कर दी गई जब वह बाजार से वापस अपने घर जा रहा था। उसके साथ उसका बेटा भी बाइक से था ।बताया जा रहा है कि बाजार से घर वापस जाते समय हमलावरों ने पहले बाइक को रोका उसके बाद धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया जिसमें रामप्रकाश की मौत हो गई और उसका बेटा वहां से भाग निकला।
आरोप है कि गांव की थी कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते और रास्ते में रोक कर धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गया। यही नहीं हमलावरों ने बाइक भी तोड़ दी और नहर में फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। हत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस अब हमलावरों की तलाश कर रही है।
घटना के समय मौजूद बेटे ने घायल अवस्था में भागकर जान बचाई बेटे ने घर पर पूरी जानकारी दें मृतक की पत्नी ने रो-रो कर बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बाजार से वापस आते समय निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए ।
Comments