कल आये एयूपीपीसीएस के रिजल्ट में 38 वी रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुआ यह शख्स
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 February, 2021 13:21
- 2324

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनो में जान होती है,पंख से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है ये पंक्तियां रायबरेली के उस लाल के लिए एकदम सटीक बैठती है जिसने गरीबी को आड़े हाथों न लेते हुए भी अपने मिशन पर लगा रहा और कल आये एयूपीपीसीएस के रिजल्ट में 38 वी रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुआ है उसके चयन के बाद रायबरेली में धमाल मचा हुआ है।
रायबरेली शहर के मिलएरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम के रहने वाले शिवम सिंह ने धमाल मचा दिया है शिवम ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में 38वी रैंक लाकर माता पिता के साथ रायबरेली का गौरव बढ़ाने का काम किया है।शिवम सिंह के पिता विकास भवन के बाहर एक छोटी सी स्टेशनरी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते रहे है। शिवम के पिता ने कभी गरीबी को अपनी मजबूरी नही बनाई और दिन रात मेहनत कर अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया जिसका फल यह निकला कि आज उसका छोटा बेटा शिवम एसडीएम के पद पर चयनित हुआ है।
Comments